खैरथल

सेना के सम्मान में शक्ति मार्च’ निकाला।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

मुण्डावर: ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुण्डावर  द्वारा भारत की सेना के शौर्य एवं सैनिकों के साहस और वीरता के सम्मान एवं होसला अफजाई के लिये  कस्बा मुण्डावर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया

यात्रा किसान चैम्बर पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर राष्ट्रगान कर उपखंड कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुवे नगर पालिका,तहसील, पुराना थाना ,पोस्ट आफिस, सरकारी विद्यालय, अस्पताल होते हुये पंचायत समिति कार्यालय शहीद स्मारक पर पहुंच कर सम्पन्न हुई

इस तिरंगा यात्रा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष *श्री योगेश मिश्रा* मुण्डावर विधायक  *श्री ललित यादव* पूर्व प्रधान *श्री रोहिताश्व चौधरी* मुण्डावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *श्री अखिलेश कौशिक* नीमराना ब्लाक अध्यक्ष *श्री संजयसिंह चौहान*  तथा नगर अध्यक्ष मोहरसिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष साहिबान, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष,  पूर्व प्रधान, जिला पार्षद, नगर पार्षद, पंचायत समिति सदस्य,कांग्रेस विचारधारा के सरपंच , कांग्रेस के कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे

इस अवसर पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के साहस और संकल्प को नमन किया और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

 जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा  ने कहा सन् 1971 में श्रीमती इंदिरा गांधी जी के कुशल नेतृत्व और जांबाज सैनिकों के पराक्रम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था.. पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया था।विधायक ललित यादव ने कहाइतिहास गवाह है कि हमारे लिए देश की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान सबसे ऊपर है, इसके साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जा सकता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button