नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में सफाई एवं कचरा संग्रहण के कार्य का उच्च स्तरीय ईओडब्लु / लोकायुक्त से जांच करने को लेकर पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने आयुक्त को लिखा पत्र

सिंगरौली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने आयुक्त को पत्र लिखते हुए जिक्र किया है कि नगर निगम के द्वारा विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई-कचरा संग्रहण, दवा छिड़काव के लिए कई संविदा अनुबंध है। और सिंगरौली शहर का सफाई व्यवस्था कचरा संग्रहण (स्वच्छता) के लिये प्रत्येक माह में करोड़ों रुपये खर्च भुगतान भी निगम से संविदाकार को आपके द्वारा होता है। इसके वावजूद भी सिंगरौली शहर में हर जगह मुख्यालय, चौक-चौराहों, बाजार, गली-मुहल्ला, सड़क, नालियों में कचरा गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही काफी महीनों से कई बार पत्राचार एवं मौखित रूप से उक्त समस्या के संबंध जानकारी के वावजूद भी कोई भी एक सफाई कर्मचारी वार्ड में नियमित रूप से नहीं आ रहे है। और नियमित से कभी भी कचरा उठाने के लिए वाहन नहीं आ रही है। जिससे आमजन को वार्ड में
प्रेम सागर मिश्रा द्वारा उक्त कार्य का उच्च स्तरीय जांच (ईओडब्ल्यू) / लोकायुक्त से कराये जाने, एवं वार्ड में नियमित सफाई कर्मचारी, कचरा वाहन व दवा का छिड़काव करवाये जाने का भी पत्र में जिक्र किया गया है। समस्या हो रहा है। वार्ड में सफाई नहीं हो पा रहा है। नालिया कचरा भरी हुयी है मच्छर पनप रहे है लोग बीमार हो रहे है। इसलिये वार्ड मे नियमित सफाई कर्मचारी, कचरा वाहन व दवा का छिड़काव का आवश्यकता है। साथ ही ऐसा प्रतीत होता है की, संविदाकार के द्वारा जानबूझकर टाल-मटोल किया जा रहा है। कार्य नहीं करना चाहता है। औरबिना कार्य किये ही भुगतान के लिए संबन्धित अधिकारियों के साथ साठ-गांठ कर बिल भुगतान हो रहा है। सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है। इस लिए उक्त सभी कार्य का उच्च स्तरीय (ईओडब्ल्यू)/ लोकायुक्त से जाँच कराया जाना उचित होंगा। तथा किसी भी स्थिति में गलत बिल का भुगतान न किया जाय।