उपायुक्त ने विद्युत योजनाओं की समीक्षा बैठक की, कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में झारखंड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना (MUJY) और रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने RDSS योजना के अन्तर्गत धीमी गति से चल रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित संवेदक को प्रतिदिन कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता द्वारा मानव बल की कमी की जानकारी दी गई, जिस पर उपायुक्त ने सूचना विभाग को यह रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। बैठक में जिला विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी शंभूनाथ चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।