जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस की बैठक विकास भवन सभागार में हुई सम्पन्न

शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं दूरभाष पर वार्ता कर लें जानकारी -जिलाधिकारी
नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
बरेली । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में आई.जी.आर.एस की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गए कि आई.जी.आर.एस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की अपने स्तर से बैठक की जाए, जिन शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया जाये उससे दूरभाष पर वार्ता भी की जाए कि वह संतुष्ट है या नहीं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि ई.ओ रिछा के 11 सन्दर्भ डिफाल्टर हो जायेगे जिस पर उन्होंनें नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गए। समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि आई.जी.आर.एस सन्दर्भों की शिकायतों के डिफाल्टर होने से 2-3 दिन पहले ही रिपोर्ट/अख्या बना कर शिकायतों का निस्तारण कर लें। अपने अपने कार्यालयों में यह संदेश दे दें कि कार्य उचित प्रकार से व जीरो टालरेस की नीति से करें। समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गए कि धारा 30 में यदि कोई केस पेण्डिँग है तो उसे शीघ्र निस्तारित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर शिकायतकर्ता मा0 मुख्यमंत्री जी के जनता दर्शन में अपनी शिकायतों को लेकर जाते हैं जिससे यह प्रतीक होता है कि जिले में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण उचित प्रकार से नही हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में 10 बजे से 12 बजे तक शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुने तथा उसका निस्तारण करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सी.एम डैश बोर्ड में कुछ विभागों की रैंकिंग सी,डी,ई मिली है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें सुधार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।