एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप एवं एम.एम.एस.के.वाय ड्राइव का आयोजन 22 मई को

सिंगरौली। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिंगरौली में एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप एवं एम.एम.एस.के.वाय ड्राइव का आयोजन 22 मई को प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है। उक्त ड्राइव में शासन पावर लिमिटेड सिंगरौली के द्वारा आवेदकों की योग्यता 12 वीं, आई.टी.आई, डिप्लोमा, बी.टेक इंजीनियरिंग, बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी रखी गई है। वही आयु सीमा 18 से 29 वर्ष तक रखी गई है।
अप्रेंटिसशिप के लिए 33 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड रुपए 7700 से 10000 देय होगा । इस लिक https://forms.gle/wZRaYQqMrsw8X6hN9 या शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिंगरौली संपर्क कर ड्राइव में अभियार्थी शामिल हो सकते है।
इच्छुक अभियार्थी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु शासकीय आईटीआई, सिंगरौली में उपस्थित होकर हिस्सा ले सकते हैं। उक्त भर्ती कंपनी के शर्तों के अनुसार की जाएगी। भर्ती में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।