मुरादाबाद

वरिष्ठ पत्रकार शुऐब सिद्दीकी की भांजी सारा हुसैन बनी हाई स्कूल टॉपर

*सारा हुसैन ने बताया चिकित्सक बनकर गरीबों का करेंगी निशुल्क उपचार*

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद।वरिष्ठ पत्रकार शुऐब सिद्दीकी की भांजी मुरादाबाद के थाना नागफनी निवासी स्व. खावर हुसैन की पुत्री सारा हुसैन खावर ने सीबीएसई बोर्ड में हाई स्कूल की परीक्षा में स्कूल टाॅप किया हैं। सारा के रिजल्ट के बाद उनके घर पर खानदान व अन्य रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लग गया।

मुरादाबाद के थाना नागफनी निवासी स्व. खावर हुसैन की पुत्री सारा हुसैन सेंट मैरिस सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ाई करती हैं। सारा ने इस बार हाईस्कूल के पेपर दिये थे जिसमें आज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया हैं। सारा ने 98 प्रतिशत अंक पाकर पूरे स्कूल में टाॅप किया हैं जिसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य व अध्यापिकाओं सहित खानदान व अन्य रिश्तेदारों ने सारा के घर जाकर बधाई देना शुरू की जो देर रात तक चलती रहीं। सारा हुसैन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आती हैं। कठिन परिश्रम, मेहनत व लगन के चलते आज सारा ने अपने परिवार का नाम पूरे जिले में रौशन कर दिया। सारा ने बताया कि वह एक योग्य चिकित्सक बनना चाहती हंैं। चिकित्सक बनने के बाद वह गरीबों का निशुल्क उपचार करेंगी और समाज सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी ताकि निचले तबके के लोगों को अच्छा और बेहतर उपचार मिल सके। सारा ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी माता सबा जिया का महत्वपूर्ण योगदान हैं तभी उन्होने इस उपलब्धि को हासिल किया हैं। 

सारा को मुबारकबाद देने वालों में शुऐब सिद्दीकी, परवेज हसन, मसूद असलम, रऊफ हुसैन, समी उल्लाह, सना उल्लाह, नोमान जिया, फहद उल्लाह, अमान हसन, मुदस्सिर हसन, फरमान हुसैन, हुसैन वारसी, अरमान बारी, मुनीब हुसैन, डा. सफी उल्लाह, इबाद जिया, अदान जिया आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button