बागपत : लापता युवक की बरामदगी को लेकर धनौरा सिल्वरनगर के परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय, न्याय की लगाई गुहार

बागपत। एक साल से लापता युवक की तलाश में दर-दर भटकते परिजन आखिरकार बुधवार को बागपत एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे हर दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन अब तक न तो युवक की बरामदगी हुई है और न ही आरोपितों की गिरफ्तारी।
बुधवार करीब साढ़े 11 बजे धनौरा सिल्वरनगर निवासी रहमतुल्ला अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा जरीफ 3 जुलाई 2023 की शाम करीब 7 बजे गांव के ही तीन युवकों के बुलाने पर घर से निकला था। परिजन उसके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह रात भर नहीं लौटा। अगले दिन से लेकर आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
रहमतुल्ला के मुताबिक, उन्होंने इस मामले में बिनौली थाने में नामजद तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। लेकिन अब लगभग एक साल बीतने को है और पुलिस की जांच अभी भी शून्य है। आरोप है कि पुलिस ने न तो आरोपितों को गिरफ्तार किया और न ही जरीफ की बरामदगी को लेकर कोई ठोस प्रयास किया।
परिजनों का कहना है कि वे कई बार थाना बिनौली, सीओ कार्यालय और अन्य अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। अब उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर सीधे जिले के पुलिस प्रमुख से हस्तक्षेप की मांग की है।
रहमतुल्ला की आंखों में आंसू थे, उन्होंने कहा, “हमारा बेटा जरीफ जिंदा है या नहीं, यह भी नहीं मालूम… लेकिन हमें उम्मीद है कि एसपी साहब हमारी बात सुनेंगे और इंसाफ दिलाएंगे।”
अब देखना होगा कि बागपत पुलिस इस मामले में क्या ठोस कदम उठाती है और लापता जरीफ की गुमशुदगी से जुड़े सवालों का कब तक जवाब मिल पाता है।