अमरोहा के हसनपुर में 15 दिन में तीसरी चोरी:रेडीमेड कपड़ों की दुकान से एक लाख का सामान और नकदी चोरी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने रेडीमेड कपड़ों की दुकान से एक लाख रुपए का माल चुरा लिया। यह पिछले 15 दिनों में इलाके में हुई तीसरी चोरी
काला खेड़ा गांव के निवासी ब्रह्मपाल सिंह की पुराना डाकघर के पास रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। मंगलवार रात दुकान बंद करके वह घर चले गए। बुधवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो दुकान का पिछला गेट टूटा हुआ था।
चोरों ने दुकान से दस हजार रुपए की नकदी, इनवर्टर बैटरी, 12 कोट-पैंट और 30-40 जींस चुरा ली। दुकानदार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।