75 वन समितियों में 12 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता की हुई खरीदी, 31 मई तक चलेगी खरीदी

चार हजार रुपए प्रति मानक बोरा खरीदी की जा रही तेंदरूपत्ता
सिंगरौली । तेंदूपत्ता की खरीदी वन समितियों में शुरू हो गई है। अब तक में जिले की 75 वन समितियों में 12 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी हो गई है। जबकि 1.70 लाख मानक बोरा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण करने के लिए समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीणों की ओर से बीते मंगलवार 13 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह पूरे 31 मई तक चलेगा। वन विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। बताया गया है कि तेंदूपत्ता का रेट चार हजार रुपए मानक प्रति बोरा निर्धारित है। ग्रामीण क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण से गांव के लोगों का जीविकोपार्जन के लिए भी सहारा बन रहा है। जिलेभर में 75 समितियों की ओर से किए जा रहे संग्रहण को लेकर न केवल स्थानीय जीविकोपार्जन के लिए सहारा है।
बल्कि संग्रहण का कार्य भी तेजी से और गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है। यह बात और है कि वन परिक्षेत्र के अधिकारियों की ओर से स्थानीय समितियों में पहुंचकर संग्रहण के कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। कोशिश है कि 31 मई तक में जिले की सभी समितियां संग्रहण के कार्य को पूरा करने में सक्षम होंगी। इसके ओर से कार्य में तेजी लाने का निर्देश लिए समितियों को वन विभाग की दिया गया है।
75 समितियां जो तेंदूपत्ता का कर रही हैं संग्रहण
जिले में तेंदूपत्ता का संग्रहण कर रही समितियों में माड़ा, छतौली, हटका, तियरा, पड़री खूंटाटोला, सरईझर, जीर, बिंदुल, चुड़ीपाठ, लंघाडोल, कचनी, गड़ेरिया, रजमिलान, अमिलिया, कर्सुआ, गोभा, झिंगुरदह, मेढ़ौली, गोरबी, कनई, बगदरी, दुधमनिया, नवानगर, सीधार, सिलफोरी, चितरंगी, घोघरा, मौहरिया, अमिलहवा, गेरूई, बारदह, बरगवां, ओड़गड़ी, खेखड़ा, झुरही, तिनगुड़ी, पुरैल, पोखरा, ओबरी, जियावन, खैराबड़ा, गीर, कुर्सा, संरौधा, कुंदवार, सरई खास, दियागड़ई, समूद, निवास, बकहुल, दुधमनिया, बरका, गन्नई, अधियरिया, धौहनी, जोबा, रजनिया, छमरक्ष, बेरवानी, बंजारी, झारा, साजापानी, महुआगांव, कर्थुआ, सकरिया, हरफरी, बैरदह, सोनहरा, देवगांव, सोनहरी, डोंगरी, जमगड़ी, बंधा, गोडवानी, खनुआ शामिल हैं। विभाग की ओर से समितियों को सख्त निर्देशित किया है कि समय रहते कार्य को जल्द पूरा करें।