युवक व युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
शामली। गुरूवार को क्षेत्र के गांव रामगढ में एक युवक व युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव जहां करोडी अंडरपास के निकट रेलवे ट्रेक पर कटा मिला वही युवती का शव घर के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही युवक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी 18 वर्षीय हर्ष पुत्र राजेन्द्र गत बुधवार रात्रि करीब साढे 11 बजे कमरे से गायब हो गया। सवेरे 4 बजे तक भी जब वह वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कही नही मिला। परिजन रामभर युवक को फोन मिलाते रहे, लेकिन उसके द्वारा कोई फोन नही उठाया गया। बताया जाता है कि गुरूवार तडके थाना आदर्शमंडी पुलिस का फोन आया और उन्होने युवक का शव करोडी बाईपास पर रेल से कटकर पडा होने की सूचना दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और हर्ष के शव की शिनाख्त की। वही दूसरी ओर मौहल्ले के ही 21 वर्षीय युवती सुनीता पुत्री प्रेम सिंह की विषैले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। युवक व युवती की मौत की सूचना पाकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने युवती के शव को उसके मकान से बरामद करते हुए फोरंेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव की एक ही गली के रहने वाले युवती व युवती की मौत से गांव में तरह तरह की चचाऐं व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। वही युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।