लातेहार
IIIDEM नई दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में बीएलओ समेत अन्य लेंगे भाग

एनपीटी लातेहार ( ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं), भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार IIIDEM, नई दिल्ली में 19-20 मई 2025 को आयोजित प्रशिक्षण में लातेहार जिला से सम्मिलित होने वाले 18 बीएलओ, मास्टर ट्रेनर, वोलेटियर्स एवं BAG सदस्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थीयों को बताया गया की झारखण्ड के 14 जिला के निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने का मौका मिला है, जिसमें आप सभी भी है। इस प्रशिक्षण का सदुपयोग कीजिये एवं वापस आकर अन्य लोगों को भी प्रशिक्षण प्रदान कीजिए।