अमरोहा
अमरोहा में 12वीं की छात्रा का घर में मिला शव:परिजनों ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार किया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के ग्राम बागढ़ पुर इम्मा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कक्षा 12 की छात्रा शिवानी का शव उसके घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद के अनुसार घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।