रिश्वतखोर चकबन्दी को किया गया निलंबित

अधिकारियों की चेतावनी और लगातार पकड़े जाने बाद भी बाज नही आ रहे रिश्वतखोर
नेशनल प्रेस टाइम , ब्यूरो
बरेली। चकबंदी विभाग में रिश्वतखोरी का मकड़जाल ऐसा फैला है कि एक के बाद एक रिश्वत लेते हुए अधिकारी पकड़े जा रहे हैं। पिछले माह सहायक चकबंदी अधिकारी भूरे सिंह के कहने पर 25 हजार रुपये की घूस लेते हुए चकबंदी लेखपाल महावीर सिंह पकड़ा गया था।
इस प्रकरण में चकबंदी आयुक्त ने भ्रष्टाचार केस में नामजद एफआईआर होने के बाद सहायक चकबंदी अधिकारी भूरे सिंह को निलंबित कर दिया है। भूरे सिंह को जिला बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
इधर, बुधवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह के विरुद्ध कार्रवाई और विभागीय जांच कराने के लिए चकबंदी आयुक्त को रिपोर्ट भेज दी गई है।
वहीं, विगत दिवस 25 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह के विरुद्ध भी शासन स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस मामले में रिपोर्ट चकबंदी आयुक्त को रिपोर्ट भेज दी गई है।
सहायक चकबंदी अधिकारी और एक लेखपाल पकड़े गए जा चुके हैं, जबकि चकबंदी को लेकर चकबंदी आयुक्त से लेकर जिलाधिकारी, जिला बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी लगातार बैठकें कर अधिकारियों को गड़बड़ी न करने की हिदायत दे रहे हैं, लेकिन अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।