कैराना

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार नोमान को लेकर कैराना पहुँची सीआईए

-लगभग डेढ़ घंटे तक हरियाणा की सीआईए टीम ने नौमान के मकान में चलाया सर्च ऑपरेशन

कैराना। तीन दिन पूर्व पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौमान इलाही को लेकर पानीपत क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(सीआईए)-1 की टीम कैराना पहुंची। जहां पर टीम ने आरोपी के बंद मकान को खुलवाकर करीब डेढ़ घंटे तक गहन तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के आवास से पासपोर्ट, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए है। सीआईए टीम के सर्च अभियान के दौरान मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

विगत मंगलवार को हरियाणा राज्य के पानीपत जनपद की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(सीआईए)-1 की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नौमान इलाही को गिरफ्तार किया था। नौमान पिछले करीब चार माह से पानीपत में अपनी बहन जीनत के पास रहकर एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पानीपत के सेक्टर-29 में स्थित औद्योगिक क्षेत्र थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल एक सप्ताह के पुलिस कस्टडी रिमांड पर है। शुक्रवार प्रातः सीआईए-1 की दस सदस्यीय टीम एसआई देवराज सिंह के नेतृत्व में आरोपी नौमान को साथ लेकर कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर आमद दर्ज कराने के पश्चात टीम स्थानीय पुलिस के साथ में आरोपी के मोहल्ला बेगमपुरा स्थित बंद पड़े आवास पर पहुंची। टीम ने आरोपी के आवास को खुलवाकर गहन तलाशी अभियान चलाया। टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक आरोपी के आवास पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी के आवास से पासपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो व अन्य दस्तावेज बरामद हुए है। टीम ने मोहल्ले के लोगो से भी आरोपी के सम्बंध में जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि सीआईए की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर मोहल्ले के ही एक मकान से भी कुछ दस्तावेज बरामद किए है। हालांकि टीम में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद सीआईए टीम आरोपी को साथ लेकर वापिस लौट गई। टीम के सर्च अभियान के दौरान मोहल्ले के लोगो में हड़कंप मचा देखा गया। वहीं, कस्बे की किलागेट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई आनंद कुमार भी पुलिस टीम के साथ में मौजूद रहे।

—————-

बुधवार को जनसेवा केंद्र पर पहुंची थी सीआईए की टीम 

सीआईए-1 की टीम विगत बुधवार को आरोपी नौमान को साथ लेकर मनी ट्रांसफर के एक मामले में पूछताछ के लिए कैराना के एक जनसेवा केंद्र संचालक के यहां पहुंची थी। यह जनसेवा केंद्र कचहरी के सामने स्थित है, जिसका संचालक कस्बे के मोहल्ला आलकलां का रहने वाला बताया गया है। अगले दिन स्थानीय पुलिस ने भी यहां से दो जनसेवा केंद्र संचालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनसे एलआईयू, स्टेट आईबी व साइबर टीम ने संयुक्त रूप से गहन पूछताछ की थी। हालांकि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पुलिस टीम कुछ खास हासिल नही कर पाई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 

——————

अलर्ट मोड़ पर है लोकल पुलिस व खुफिया विभाग

आरोपी नौमान की गिरफ्तारी के बाद से स्थानीय पुलिस, एलआईयू, स्टेट आईबी व साइबर विभाग की टीमें अलर्ट नजर आ रही है। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण लोकल खुफिया तंत्र स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गुप्त तरीके से आरोपी युवक की कुंडली खंगालने में जुटा हुआ है। पुलिस टीम जांच कर रही है कि आरोपी युवक कैराना में किन-किन लोगो के सम्पर्क में रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button