मध्यप्रदेश बैतूल पूर्व विधायक सज्जन सिंह की 63वीं जन्म जयंती पर ब्लाइंड स्कूल में वितरित किए फल

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
बैतूल। दिवंगत पूर्व विधायक सज्जन सिंह की 63वीं जन्म जयंती के अवसर पर पाढर के ब्लाइंड स्कूल में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक के सुपुत्र भूपेंद्र सज्जन सिंह ने बच्चों को फल वितरित किए और उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।
भूपेंद्र सज्जन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनके पिता ने हमेशा समाज सेवा और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान आदर्श मालवीय, आशीष शुक्ला, प्रतीक रघुवंशी, भूपेश श्रीवास्तव, डोमा यादव, दीपांशु साहू, रमेश चांदसुरी, बिट्टू नामदेव, ऋषभ मालवी, और अखिलेश नामदेव उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत विधायक की स्मृति में उनकी सेवाओं और समाज के प्रति योगदान को याद किया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लाइंड स्कूल परिसर में किया गया, जहां बच्चों ने भी इस अवसर पर खुशी और उत्साह से भाग लिया। फल वितरण के साथ ही दिवंगत विधायक के जीवन पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई, जिसमें उनके त्याग, सेवा और समाज के प्रति समर्पण को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत विधायक के आदर्शों का अनुसरण करने और समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया।