शामली

प्राथमिक विद्यालय नंबर एक मुंडेट कलां व प्राथमिक विद्यालय नंबर दो मुंडेट कलां का निरीक्षण किया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 
शामली। गुरूवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने प्राथमिक विद्यालय नंबर एक मुंडेट कलां व प्राथमिक विद्यालय नंबर दो मुंडेट कलां का निरीक्षण किया। डीएम ने स्कूल में बच्चों के लिए बने शौचालय की साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित हेड मास्टर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
गुरूवार को डीएम ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय न-1 मंुडेट कलां का निरीक्षण करते हुए कक्षा-3 में जाकर बच्चों से पुस्तक पढवाकर देखीं गई। छात्रा कनक से 13 का पहाड़ा सुना गया।डीएम ने ब्लैक बोर्ड कनक से जोड़ का व प्रीति से घटा के सवाल हल करायें जिसको दोनों छात्रा ने हल कर कर दिखाया। निरीक्षण में जिलाधिकारी को कुछ बच्चे ड्रेस में नहीं दिखे जिनको ड्रेस में आने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने स्कूल प्रांगण में प्रॉपर साफ-सफाई एवं जो भी पेड़ पौधे लगे हैं उनमें निराई गुड़ाई एवं सिंचाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को स्कूल में बच्चों के लिए बने शौचालय की साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित हेड मास्टर को कारण बताओं नोटिस के बीएसए को दिए। निरीक्षण के समय स्कूल में नामांकित 142 बच्चों के सापेक्ष 116 बच्चे उपस्थित पाएंगे। निरीक्षण के अगले क्रम में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय न-2 मुण्डेट कलां का निरीक्षण किया। स्कूल के बरामदे में चल रही कक्षा-3 की क्लास में बच्चों का नाम जानते हुए कक्षा- 3 की छात्रा परी से गुणा का सवाल कराया जिसको छात्रा ने हल कर दिखाया। अन्य कुछ बच्चे सवाल नहीं हल कर पाये। जिसके लिए बच्चों को मेहनत से पढ़ाने के निर्देश दिए। कक्षाओं में लाइटिंग की प्रॉपर व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिलाधिकारी को विद्यालय में ज्यादातर बच्चे प्रॉपर ड्रेस में नजर नहीं आए। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित हेड मास्टर को प्रॉपर बच्चों को स्कूल ड्रेस में आने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने बच्चों के लिए आरो के पानी की व्यवस्था हेतु बीएसए को निर्देशित किया। निरीक्षण में विद्यालय में 84 नामांकित बच्चों के हिसाब से 73 बच्चे उपस्थित मिले। मौके पर बीएसए लता राठौर, जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button