मध्यप्रदेश बैतूल चोरी का खुलासा नहीं होने पर पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
बैतूल। दामजीपुरा के एक मकान से लाखों रुपये की नगदी और गहनों की चोरी होने के बाद भी 10 दिनों तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित इलियास खान पिता इस्माइल खान ने एसपी से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 5 मई की रात अज्ञात चोर उनके मकान में घुसकर गहने और नगदी के साथ पड़ोसियों एवं घर आए मेहमानों के मोबाइल भी चुरा ले गए। इस घटना की रिपोर्ट थाना मोहदा में दर्ज कराई गई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज में चार चोर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इलियास खान ने बताया कि उन्होंने चोरी का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज थाना मोहदा में उपलब्ध कराया था, लेकिन 10 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। उनका कहना है कि पिछले 10 वर्षों में दामजीपुरा क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं का भी मोहदा पुलिस द्वारा आज तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि बन रही है।
इलियास खान ने एसपी से निवेदन किया है कि उचित कार्रवाई कर चोरी गया सामान, नगदी और मोबाइल वापस दिलवाए जाएं।