सीईओ की अध्यक्षता में नरेगा की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

नेशनल प्रेस टाइम ब्यरो
बूंदी 16, मई। ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित महात्मा गांधी नरेगा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में तकनीकी अधिकारियों को जिले की चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, जल एवं भूमि संरक्षण हेतु कार्यो का चिह्नीकरण करने, जिला स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति ,मिशन हरियालो राजस्थान तथा पंचायत पौधशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही श्मशान विकास, व्यक्तिगत लाभ, नर्सरी विकास, वृक्षारोपण साईड सलेक्शन, जन शक्ति अभियान, एमजेएसए, पौधशाला आदि की भी विस्तृत जानकारी देते हुए विकास कार्यो के लक्ष्य आवंटित किये गए।इस दौरान आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मास्टर ट्रेनर सीनियर प्रोग्राम मैनेजर उमेश पालीवाल, रीजनल कोऑर्डिनेटर कैलाश शर्मा, जिला प्रशिक्षण समन्वयक मंजू शर्मा, सुरेश वैष्णव ने चारागाह विकास व पौधारोपण की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। वहीं नरेगा एक्सईएन संजय मोदी व समन्वयक सचिन जैन द्वारा मियावाकी वृक्षारोपण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान सहायक अभियंता कुशाल मीणा, मुकेश सैनी, अति.विकास अधिकारी गोपाल लाल वर्मा, बाबू खान, यशवेंद्र वर्मा सहित सभी पंचायत समितियों के अभियंता मौजूद रहें।