ग्रामीण विकास मंत्री का सिंगरौलिया हवाईपट्टी पर हुआ आत्मीय स्वागत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
प्रहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का सिंगरौली जिले में स्थिति सिंगरौलिया हवाईपट्टी पर हुआ आगमन। पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह व सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने किया आत्मीय स्वागत। इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्र , देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम , कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश सहित जनप्रतिनिधि गण एवं वरिष्ठ समाज सेवियों ने किया कैबिनेट मंत्री श्री पटेल का किया आत्मीय स्वागत। इसके बाद जल गंगा संवाद एवं पंच सरपंच सम्मेलन में शिरकत किया।
आज देवसर विधानसभा के पिडरवाह, ग्र.पं. तेन्दूहा में स्थित कंचन नदी के उद्गम स्थल अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरुजी महाराज के सानिध्य में मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा पूजन किया । और बताया कि “नदियों के उद्गम स्थल सकारात्मक ऊर्जा का होते हैं स्रोत”, “छोटी नदियां के बारहमासी जल से ही बड़ी नदियों में जल का भंडारण सुनिश्चित होता है”।
प्रहलाद पटेल ने कंचन नदी उद्गम स्थल तेंदुआ गुफा में पहुंचाकर विधिवत पूजा अर्चन कर उद्गम स्थल से निकलने वाले जल श्रोत को किया प्रणाम अदभुत महायोगी समर्थ दादा गुरु ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए कहा कि जहां उद्गम होता है वहीं सहस्त तीर्थ स्थल होता है उद्गम स्थल की मिट्टी पठार वृक्ष में देवी देवताओं का वास होता है सभी नगर वासियों से की अपील की महत्वपूर्ण त्योहारों पर उद्गम स्थल पर पहुंचे कर पूजा अर्चना करें।