परीक्षा पत्र इंग्लिश में आने पर छात्रों ने किया हंगामा, बोले परीक्षा निरस्त करो

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।इस वर्ष बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर आज से शुरू हो रहे है। परीक्षा सभी विद्यालयों में आयोजित कराई गई जिसका प्रथम पेपर रसायन विज्ञान का है। परीक्षा पेपर हिन्दी व इंग्लिश दोनों भाषा में आता था लेकिन इस वर्ष इंग्लिश भाषा में ही पेपर आया जिससे हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
छात्रों ने विश्वविधायलय महात्मा रूहेलखण्ड से मांग की
इस समस्या से परेशान छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्राचार्य हिन्दू कॉलेज को शिकायत पत्र दिया और विश्वविधायलय महात्मा रूहेलखण्ड से मांग की। परीक्षा हिन्दी माध्यम में भी कराई जाए। जिस से हिन्दी माध्यम के छात्रों को परीक्षा देने में आसानी हो अन्यथा पेपर में बेक आने का डर बना रहता है। परीक्षा को अभी निरस्त किया जाए और नई तिथि पर परीक्षा तीन दिन में आयोजित कराई जाए।