मोबाईल व्यापारी की दुकान में बदमाशों ने एक बार फिर शामली पुलिस को चैलेंज करते हुए रंगदारी की चिटठी भेजी

शामली। शहर के फव्वारा चौक स्थित मोबाईल व्यापारी की दुकान में बदमाशों ने एक बार फिर शामली पुलिस को चैलेंज करते हुए रंगदारी की चिटठी भेजी है। भेजी गई चिटठी में बदमाशों ने व्यापारी को 20 लाख रूपये लेकर एक निश्चित जगह बताया है। यही नही बदमाशों ने व्यापारी को धमकी दी है कि पुलिस को बताकर परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहे। रंगदारी की एक बार फिर चिटठी मिलने से व्यापारी व उसके परिवार में दहशत व्याप्त है। व्यापारियों ने लगातार डाली जा रही रंगदारी की चिटठी मिलने पर पुलिस का फेलियर बताया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला ब्रहमणान निवासी सुमित बंसल की शहर के फव्वारा चौक पर प्रिया मोबाईल के नाम से दुकान है। गुरूवार को जैसे ही सुमित बंसल ने दुकान खोली तो साफ सफाई कर रहे कर्मचारी कैफ को रंगदारी की चिटठी मिली। कर्मचारी ने जैसे ही सुमित बंसल को चिटठी दिखाई तो रंगदारी की एक बार फिर चिटठी पढकर व्यापारी के होश उड गए। बदमाशों ने चिटठी में 20 लाख रूपये का इंतजार कर व्यापारी एक निश्चित जगह पर बुलाया है। बताया जाता है कि बदमाशों ने चिटठी में लिखा है कि पुलिस को बताकर अच्छा नही किया अब परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहे। पिछले चार दिनों में लगातार दूसरी बार रंगदारी की चिटठी डाले जाने से व्यापारियों में रोष फैल गया और दर्जनों की संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। उन्होने कहा कि व्यापारियों को रंगदारी की चिटठी डाली जा रही है, लेकिन पुलिस बदमाशों को पकडने में नाकाम है। व्यापारियों के हंगामे को देखते हुए शामली कोतवाली पुलिस ने 24 घंटों में घटना का खुलासा कर बदमाशों को पकडे जाने का आश्वासन दिया है। वही सुमित बंसल के भाई दीपक बंसल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।