बीडीओ ने योजनाओं की कार्य प्रगति पर किया बैठक, दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो, लिट्टीपाड़ा (पाकुड़),
शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय लिट्टीपाड़ा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता सहित प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 20 मई 2025 को सभी मध्याहन भोजन संचालित विद्यालय में सम्बन्धित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा शिक्षकों को सहयोग कर तिथि भोजन आयोजित करेंगे एवं बच्चों को विशेष भोजन उपलब्ध कराएंगे और जिन बच्चों का माह मई 2025 मे जन्मदिन है उन बच्चों से केक कटिंग कराएंगे है साथ ही बलून आदि से साज – सज्जा कराना करते हुए तिथि भोजन से संबंधित फोटो और वीडियो पंचायती राज लिट्टीपाड़ा व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे। पंचायत वार एवं सभी संकुलवार विहित प्रपत्र में तिथि भोजन से संबंधित प्रतिवेदन संबंधित तिथि को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त, महोदय, पाकुड के निदेशानुसार सभी पंचायत सचिव पंचायत भवनों का मेरी एप में फोटो निश्चित रूप से इंस्टाल कराने का निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि डी०एम०एफ०टी ग्राम सभा में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, स्थानीय नेताओं के द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं की सूची ग्राम सभा में दर्ज आवश्यक रूप से करा लेंगे। वहीं मनरेगा के तहत उपायुक्त, महोदय के द्वारा महतवपूर्ण दिशा निर्देश के आलोक में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, क०अभि०, सहा० अभियंता को निर्देश देते हुए कहा गया कि मनरेगा योजना में बीएचजीवाई 2025-26 में गड्ढा खुदाई, अबुआ आवास में एमआर निर्गत करने , विभिन्न योजनाओं में उत्पन्न एमआर एवं पीडी जनरेशन, एरिया ऑफिसर ऐप, डोभा योजना, बिरसा सिंचाई कुआं पूर्णता, शून्य उपस्थिति एमआर, मनरेगा में डिमांड के एवज में योजनाओं में ससमय मजदूरी भुगतान करने के आदेश दिये गये वहीं डोभा योजना, बिरसा सिंचाई कुआं पूर्णता, शून्य उपस्थिति एमआर, फोटो हो खेल विकास, आंगनवाड़ी केंद्र की पूर्णता, एनएमएमएस, पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने और एबीपीएस कराने के आदेश दिये गये। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक चंद्र दास, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रभारी प्रखंड कल्याण / कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, सहायक अभियंता साइमन हेम्ब्रम कनीय अभियंता विजय रविदास सहित सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।