धनबाद
अवकाश की घोषणा पर बच्चों में खुशी

संतोष कुमार दे
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद कोयलांचल में कई निजी विद्यालयों में गर्मी को लेकर अवकाश मिलते ही बच्चे में खुशी और उत्साह देखने को मिला। आपको बताते चले की धनबाद उपाय उक्त ने निजी एवं सरकारी विद्यालयों का अवकाश 22 मई को निर्धारित किया है। लेकिन कुछ विद्यालय उस समय से पहले ही विद्यालयों को स्वयं अवकाश की घोषणा कर दी है। जिससे छोटे-छोटे बच्चों में खुशी और उत्साह देखने को मिल रही है। ऐसे भी दिन का तापमान लगभग 46/47 डिग्री के आसपास रहता है। ऐसे में चिलचिलाती धूप में बच्चे विद्यालय जाते हैं, ऐसे में उनको गर्मी का अवकाश मिल जाए तो बात ही कुछ और है। आज भी जैसे विद्यालय के द्वारा अवकाश की घोषणा हुई, वैसे ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ नजर आ रही थी।