डीसी ने जिला नियंत्रण कक्ष का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया निर्देश

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), उपायुक्त हेमंत सती ने आज जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नियंत्रण कक्ष में संधारित कॉल पंजी का अवलोकन किया तथा इसकी नियमित अद्यतन स्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नियंत्रण कक्ष के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों – डॉ., एमओआईसी, एएनएम व सीएचसी को प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कॉल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि नियंत्रण कक्ष जिले की प्रमुख निगरानी इकाई है और इसके माध्यम से जनहित से जुड़ी सभी गतिविधियों की निगरानी की जाती है। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की और उनकी स्थिति व कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित कर्मियों को निर्देश दिया कि कैमरे हर समय चालू अवस्था में रहे तथा उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मियों से भी बातचीत की और उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।