बंद खदान में शव मिलने से सकते में लोग, छानबीन जुटी पुलिस

साकिल अहमद
एनपीटी ब्यूरो, पाकुड़ जिले के के पाकुड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक बंद पड़े खदान में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का आलम है। बताया जा रहा है कि जिले के ही महेशपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी इस्लाम के सुपुत्र 38 वर्षीय किताबुल अंसारी के रूप में पहचान हुई शव को बंद पड़े खदान के पानी में भासमान अवस्था में/ तैरता हुआ देख लोग भौंचक्का रह गये ।लोग दहशत में है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे? सूचना मिलते ही पाकुड़िया थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मुसक्कत के बाद शव को बंद पड़े खदान के गहरे पानी से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल, पाकुड़ भेज दिया गया। वृतांत को लेकर पुलिस घटना की कारणों का पता लगाने हेतु गंभीरता से छानबीन कर रही है। कायस लगाया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही असलियत पर पर्दाफश हो सकता है कि इनकी मौत कैसे हुई, या किसी ने मार कर साक्ष्य छुपाने के बदनियत से उक्त बंद पड़े खदान के गहरे पानी में फेंक दिया? जो भी हो पुलिस हर एंगल से तहकीकात करते हुए साक्ष्य जुटाने की प्रयास में है। वही मिली जानकारी के मुताबिक मृतक केताबुल अंसारी शुक्रवार को ही घर से निकले थे, जो वापस घर नहीं लौटे , परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। वही जब परिजनों ने केताबूल अंसारी की शव बंद पड़े खदान के गहरे पानी में भासमान अवस्था में/ तैरता हुआ निष्प्राण शरीर होने की खबर सुना तो हृदय को झकझोर दिया। दुःख घड़ी में वृतांत को ले परिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।