अमरोहा में फंदे पर लटकने से हुई छात्रा की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि, केस दर्

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
नौगांवा सादात। एक गांव में बाहर से आने के कुछ देर बाद 17 वर्षीय छात्रा की घर में ही संदिग्ध हालात में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत फंदे पर लटकने से हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दुपट्टा भी बरामद किया है। वहीं परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने प्रेमी और उसके साथी पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा व चार बेटियां हैं। दूसरे नंबर की बेटी ने अमरोहा के एक इंटर कॉलेज से इसी साल इंटर की परीक्षा पास की थी। उसके 66 प्रतिशत अंक आए थे। शुक्रवार दोपहर छात्रा अपने चाचा के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह चाचा के घर नहीं पहुंची। ग्रामीणों के मुताबिक छात्रा एक खंडहर नुमा घर में गई थी। इसके कुछ देर बाद घर पहुंचते ही छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले हम उम्र किशोर पर हत्या का आरोप लगाया।
कुछ देर में भीड़ जमा हो गई। आरोपी किशोर व छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चाएं गांव में थी। दोनों एक ही बिरादरी से हैं। छात्रा की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। एएसपी राजीव कुमार सिंह और सीओ अवधभान भदोरिया ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर सबूत जुटाए। छात्रा के परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। देर शाम पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर हमउम्र प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है
वहीं, एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण हैंगिंग आया है। अधिकांश मामलों में हैंगिंग फंदे पर लटकने या लटकाने के कारण आता है। फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। उधर छात्रा की मौत के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं फैल रही हैं