जिले का मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी के बीच हुई बारिश

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
सिंगरौली, उमस भरी गर्मी व तपिश से लाेगों काे सोमवार को राहत मिली। दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगो को परेशान था इसके बीच साम हो 4 बजे बारिश से मौसम सुहाना हो गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि बारिश के साथ तूफान ने सड़कों पर यात्रियों को परेशानी हुई। कई जगहों पर जल जमाव भी हो गया। पिछले दाे दिनों से शहर व गांव के लोग भीषण गर्मी से तप रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली।
तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव
सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। दो दिनों से रात में हवा चलने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली थी। सोमवार को अचानक दोपहर में मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। करीब घंटे हुई बरसात से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली। ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। कभी तेज धूप तो कभी रिमझिम बारिश। शरीर से ज्यादा पसीना निकल जाने व पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन, डायरिया जैसी समस्या हो सकती है। डॉक्टर ने बताया कि गर्मी में दस्त के साथ वायरल बुखार, टाइफाइड, सर्दी-खांसी व दमा की बीमारी बढ़ जाती है।
बारिश के साथ बिजली होती रही कट, लोग होते रहे परेशान
शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार दोपहर बाद बारिश के कारण शहर सहित आसपास में बिजली कट होता रहा जिसकारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बदल रहा है मौसम, बरतें सावधानी
बदलते मौसम में लोगों को बाहर का खाना खाने से परहेज करना चाहिए। यथासंभव गर्म पानी पीने की कोशिश करें। खासकर बच्चों की ऐसे मौसम ज्यादा देखभाल करने की आवश्यकता है। बारिश में भींगने से बचें। अन्यथा वायरल फिवर, सर्दी, खांसी, जुकाम होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।