धनबाद
कतरास के ठंडा बस्ती मिश्रा टोला में लगा ट्रांसफार्मर, धनबाद सांसद ढुलू महतो ने किया उद्घाटन

संतोष कुमार दे
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद, कतरास के टांडा ,मिश्रा बस्ती, राजपूत टोला, महतो टोला मे बिजली (भोलटेज) की गंभीर समस्या बनी हुई थी। इस समस्या की जानकारी ग्रामीणों ने सांसद ढुल्लू महतो को साझा किया। साथ ही सांसद ने तत्क्षण संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के आलाधिकारियों से वार्ता कर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया। जिसका शुभ उद्घाटन रविवार को सांसद ढुल्लू महतो के हाथों किया गया। मौके पर बबलू मिश्रा , सीटू मिश्रा, वशिष्ठ मिश्रा, गौतम मिश्रा, सुधीर महतो, सूय देव मिश्रा, निशांत मिश्रा, प्रीतम चौरसिया विवेक मिश्रा प्रदीप महतो ,डॉ स्वतंत्र कुमार, सीताराम गोस्वामी, दिवाकर मिश्रा ,सोनू मामू, ऋषि मिश्रा एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने सांसद का आभार जताया।