मुहल्ला जुगपुरा निवासी मुहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी से की

सी०सी० रोड व नाली बनवाये जाने की मांग
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
ललितपुर मामला जनपद ललितपुर के मुहल्ला जुगपुरा निवासी मुहल्ले वासियों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि कि वार्ड नं० 8 महुल्ला जुगपुरा नेहरू नगर में प्राथमिक विद्याालय के बगल से अन्दर कॉलोनी में जाने के लिये बहुत समय पहले से कच्चा रास्ता है एवं बडे बडे खडडे एवं उसमें गंदा पानी भरा पड़ा है जिसमें स्कूली बच्चो को गिरते देखा गया कई बार एवं महुल्लेवासी को निकलने में कठनाईया होती है, प्राथमिक विद्यालय से समुदायिक शौचालय होते हुये हरी नामक कुओ के पास तक सी०सी रोड एवं नाली बनवाने की मांग की प्रार्थना पत्र चंद्रा कुसुम रानी सूरज भाई पिंकी यादव गुड्डी रचना रागनी प्रीति प्रियंका आदि की हस्ताक्षर बने हुए हैं।