सिंगरौली

कोतवाली पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण फरियादी मायूश, दस माह बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर 

मोटरसाइकिल चोरी का मामला, कोतवाली पुलिस देती है सिर्फ आश्वासन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो

सिंगरौली। जिले में अचानक से दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है। खासकर कोतवाली थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। जिससे आम नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, वहां से भी फुटेज के आधार पर पुलिस अभी तक किसी चोर तक नहीं पहुंच सकी है। कोतवाली क्षेत्र के आस पास के इलाकों में कई बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं। पीड़ितों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चोरी हुई बाइकों में से अधिकतर घटना सार्वजनिक स्थानों, बाजार और ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों की बताई जा रही हैं। 

बिलौंजी साँची डेरी के पास में एक घटना में सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक को धीरे से ले जाता दिखा, लेकिन उसकी पहचान भी फरियादी द्वारा कर लिया गया है। लेकिन पुलिस ने न एफआईआर दर्ज किया गया और न ही कोई जाँच हुई। फरियादी लगातार कई महीनो से थाने व एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है लेकिन करवाई शून्य रही है। सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन नतीजा शून्य है।

शहर के लोगों से बात करने पर बताते है कि “हमें डर है कि कहीं अगला नंबर हमारा न हो। पुलिस से शिकायत के बाद सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन नतीजा शून्य है। हालांकि, पुलिस के दावों के बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जनता अब ठोस कार्रवाई और नतीजे की मांग कर रही है। यदि जल्द ही चोरी पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर और भी गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं।

जाने पूरा मामला 

जिले के बैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र में आम जनता जहां दिनदहाड़े अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई संपत्ति को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद में है, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ग्राम तियरा, पोस्ट तियरा निवासी इमरान खान पिता पीर मोहम्मद जो कि बैढ़न के विलौजी सांची डेरी के पास किराए के मकान में निवास करते हैं, उनकी पल्सर मोटरसाइकिल (नीला रंग, वाहन क्रमांक MP 66 MF 2383) दिनांक 10 अगस्त 2024 को रात्रि 2:14 बजे चोरी हो गई थी। सबसे अहम बात यह है कि चोरी की पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फरियादी के अनुसार वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान महावीर सिंह निवासी घूरीताल बैढ़न के रूप में की गई, जो कि पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका था इमरान खान द्वारा तत्काल बैढ़न कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा प्रारंभिक तौर पर आश्वासन तो दिया गया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द मोटरसाइकिल बरामद कर ली जाएगी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी ना तो वाहन की बरामदगी हुई और ना ही आरोपी के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई।

पीड़ित इमरान खान ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “एक ओर जहां चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी की ढीली कार्यशैली के चलते आम लोगों का विश्वास पुलिस तंत्र से उठता जा रहा है। अगर सीसीटीवी में साफ-साफ चेहरा दिखने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो रही है, तो आम नागरिक और क्या उम्मीद करें?”

इनका कहना है। 

इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव भी नहीं किया। उसके बाद शहर के सीएसपी पुन्नू परस्ते से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की जाती है आप सभी डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज हमें भेज दे हम जाँच करवाते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button