डीसी ने DMFT, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद एवं नीति आयोग योजनाओं की किया समीक्षात्मक बैठक, दिया निर्देश

एनपीटी ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०),, जिला दंडाधिकारी सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में DMFT, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग आदि मद के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में DMFT, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग आदि मद के तहत संचालित योजनाओं एवं वित्तीय वर्ष 2024-2025, 2025-26 की प्रगति की जानकारी ली गई तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता (NREP), ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, असैनिक शल्य चिकित्सा, भवन प्रमंडल, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण एवं नगर परिषद के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए एवं उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। वन स्टाॅप सेन्टर साहेबगंज में चहारदिवारी एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य, साहेबगंज महाविद्यालय में RO WHATER pLANT का अधिष्ठान, सदर अस्पताल में पेइंग वार्ड निर्माण, प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का कार्य, संध्या महाविद्यालय के समीप महिला शौचालय का निर्माण, मध्य विद्यालय सकरीगली में छः अतिरिक्त कक्षा का निर्माण, बाल गृह भवन की मरम्मती कार्य, राजमहल प्रखंड के दवा पंचायत छोटा हरीशचंद्रपुर के निकट विश्राम गृह का निर्माण, साहेबगंज जिला से वेस्ट वंडर पार्क का निर्माण, PVTGS समुदाय परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान के लिए मशरूम उत्पादन, साहेबगंज में जिला स्तरीय खेल उपकरण, मुख्यमंत्री रख रखाव योजना की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में प्रबंधकीय समिति के तहत प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें कल्याण विभाग के प्रत्येक आवासीय विधालय में दो शिक्षको कि नियुक्ति करने, मॉडल किचन के लिए समाग्री व अन्य का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, नगर प्रशासन अभिषेक कुमार सिंह अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला दंडाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने कार्यों में तेजी लाएं और सुनिश्चित करे कि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हों।