झुंझुनू

भोड़की में एसटीसी के गाइड प्रशिक्षण शिविर में थाली में जूठन न छोड़ने की दिलाई शपथ 

नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो

जेपी महरानियां

झुंझुनूं ,गुढ़ागौड़जी। क्षेत्र के जमवाय माता धमाणा जोहड़ भोड़की में चल रहे एसटीसी कॉलेज के 7 दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के 31 जिलों के 176 भावी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मंगलवार को भोड़की के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पीतराम सिंह गोदारा द्वारा इस प्रशिक्षण में अन्न बचाओ समृद्धि लाओ अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित स्टाफ और छात्र-छात्राओं से मां, बेटी, बहन व पत्नी के रूप में अपने परिवार को झूठन के रूप में अन्न का एक दाना भी व्यर्थ नाली में न बहाने के लिए अपने परिवार को संस्कार देने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक के रूप में प्राथमिक कक्षा से ही बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक भोज में महिलाएं एक साथ समूह में बैठकर भोजन करती है ऐसे में जूठन छोड़ने वाली महिला और बच्चों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जूठन पर चर्चा करने को शर्म की बात न समझे इसे फख्र की बात समझे। क्योंकि ऐसा करके आप देश सेवा के साथ-साथ अन्न देव और अन्न उत्पादक किसान का भी आदर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने-अपने जिलों में जाकर अपने परिवार, समाज, गांव और स्कूल में इस अभियान की जानकारी दें। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को थाली में जूठन न छोड़ने के पंपलेट वितरित किए। उन्होंने अध्यापकों और विद्यार्थियों को थाली में झूठा खाना नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई गई।  शिविर में उदयपुरवाटी नगर पालिका के अध्यक्ष रामनिवास सैनी भी उपस्थित रहे उन्होंने भी इस अभियान की शपथ लेते हुए कहा कि पार्षदों की मीटिंग में इस विषय पर चर्चा करूंगा और इस मुहिम को आगे बढ़ाऊंगा। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पीतराम सिंह गोदारा द्वारा चलाई गई यह मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है। राजस्थान में ही नहीं अपितु निकटवर्ती अन्य राज्यों में भी इस मुहिम की प्रशंसा की जा रही है और लोग एक दूसरे को इस अभियान के तहत मोटिवेट कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button