अमरोहा
अमरोहा में मोहर्रम जुलूस की तैयारी:एसडीएम को दिया ज्ञापन, बिजली और सफाई व्यवस्था की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा, अमरोहा के नौगांव सादात में शहर ए अमन वेलफेयर एसोसिएट्स ने मोहर्रम जुलूस को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएट्स के पदाधिकारियों ने बताया कि 27 जून से मोहर्रम की शुरुआत होगी।
जुलूस के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। मार्ग पर स्थित जर्जर बिजली के खंभों और विद्युत लाइनों की मरम्मत की मांग की गई। गर्मी को देखते हुए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की मांग भी की गई।
अवैध सामान हटाने की मांग
एसोसिएट्स ने जुलूस मार्ग की टूटी सड़कों और नालियों की मरम्मत का अनुरोध किया। साथ ही सड़कों से अवैध सामान हटाने की मांग की। रात्रि में उचित प्रकाश व्यवस्था और मार्ग पर बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।