बागपत
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से निकाली गई तिरंगा रैली

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली उन वीर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त विद्यालय परिवार व छात्राओं द्वारा की गई। इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं को मानसिक रूप से सीमा पर तैनात वीर जवानों के साथ स्वयं को जोड़ना है कि कम से कम हम शारीरिक रूप से नहीं लेकिन मानसिक रूप से ही जोश के साथ कार्यक्रम करके उनके साथ दे रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। तिरंगा रैली में को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रीति शर्मा तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। तिरंगा रैली में विद्यालय के शिक्षक हुकम सिंह, शिक्षिकाएं इंदु ,कविता, कृष्णा कुमारी ,पूनम ,आरती, छवि श्रीवास्तव आदि ने प्रतिभाग किया।