अफकार इंडिया फाउंडेशन ने किया मरीजों को पोषण आहार वितरित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कांधला। नगर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग एवं अफकार इंडिया फाउंडेशन की टीम ने टीबी के मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया इस दौरान कई लोग मौजूद रहे। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं क्षय रोगियों हेतु पोषण आहार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत समाजसेवी संस्था अफकार इंडिया फाउंडेशन सामाजिक मुद्दों को लेकर काम कर रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग एवं संस्था के पदाधिकारियों ने नगर के सरकारी अस्पताल में क्षेत्र के दर्जनों टीबी के मरीजों को पोषण आहार वितरित किया। फाउंडेशन के निर्देशक अकरम अख्तर चौधरी ने सभी मरीजों को जानकारी देते हुए बताया कि यह टीबी की बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है अपना न्यायमित रूप से ध्यान रखना है समय से दवाई लेनी है और समय-समय पर अपना चेक अप और चिकित्सक से परामर्श लेना है। चिकित्सक प्रभारी रामबीर सिंह ने कहा कि अफकार इंडिया फाउंडेशन सामाजिक संस्था है संस्था के द्वारा जब पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी बीमारी का भय फैल रहा था तो संस्था के लोगों ने आगे आकर गरीब लोगों की मदद की एवं लोगों को जागरूक करने का काम किया। सभी लोगों को अफ़कर इंडिया फाउंडेशन जैसी संस्था से सीख लेनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र सिंह,डॉक्टर अजहर, तोहिद अली, डॉ सिद्धार्थ, पवन जैन ,राहुल निमिया, यासमीन, बिलाल, आसिया खान ,सहित आदि लोग मौजूद रहे।