मुरादाबाद के विद्युत कर्मियों पर फर्जी चेकिंग और अवैध वसूली के गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री को शिकायत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। विद्युत उपकेंद्र एक बार फिर चर्चा में है। यहां तैनात टीजी-2 तनवीर सिंह, संविदा कर्मी साबिर राजा और ओम प्रकाश पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली और विभागीय नियमों की खुलेआम अनदेखी के गंभीर आरोप लगे हैं।
शहर के दीवान का बाजार स्थित विद्युत उपकेंद्र एक बार फिर चर्चा में है। यहां तैनात टीजी-2 तनवीर सिंह, संविदा कर्मी साबिर राजा और ओम प्रकाश पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली और विभागीय नियमों की खुलेआम अनदेखी के गंभीर आरोप लगे हैं। इन कर्मचारियों की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच चुकी है, जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कर्मचारी फर्जी चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूलते हैं
शिकायत मुगलपुरा निवासी सैय्यद नोमान अली ने की है। आरोपों के अनुसार, ये कर्मचारी फर्जी चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं को डराकर मोटी रकम वसूलते हैं। यही नहीं, पुराने बकायेदार परिसरों में भी नियमों को दरकिनार कर पैसे लेकर बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि ये तीनों कर्मचारी एक ही उपकेंद्र पर वर्षों से तैनात हैं और इनमें से एक कर्मचारी अधिशासी अभियंता का करीबी बताया जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकाया जाता है और उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है।
यह भी सामने आया है कि इन कर्मचारियों ने विभाग में अपने रसूख के दम पर करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि अगर इनकी संपत्ति और कार्यशैली की निष्पक्ष जांच हो, तो एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय अधिकारी अलर्ट मोड में हैं और कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।