
मनोज त्यागी
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,।
मुरादनगर। क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ धोखाधड़ी और जबरन विवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी ही सहेली ने मेहंदी लगवाने के बहाने उसे अपने साथ बागपत ले जाकर जबरन उसकी शादी करवा दी। विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट भी की गई।
जानकारी के अनुसार, किशोरी की सहेली ने उसे भरोसे में लेकर घर से बाहर बुलाया और कहा कि मेहंदी लगवानी है। इसके बाद वह उसे अपने साथ बागपत ले गई, जहां पहले से शादी की तैयारी की जा चुकी थी। पीड़िता ने जब शादी से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई और दबाव बनाकर शादी करवाई गई।
किशोरी ने किसी तरह से अपने भाई को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। भाई ने तुरंत हरकत में आते हुए मौके पर पहुंचकर अपनी बहन को मुक्त कराया और घर वापस लाया।
परिजन इस घटना से आक्रोशित हैं परिवार का कहना है कि आरोपी युवती और जबरन शादी में शामिल लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।