सिंगरौली

सिंगरौलीवाशियो के लिए जरुरी ख़बर ! लेटलतीफी रोकने के लिए धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल का मार्ग बदलने की चल रही तैयारी

सीआईसी सेक्शन होकर चलने वाली दोनों ट्रेनों के मार्ग बदलने के लिए डीआरएम ने दिए संकेत

धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल का बदल सकता है रूट, DRM ने दिए संकेत

देश के आजादी के इतने वर्षों बाद सिंगरौली की जनता को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन (03327/28 और 03379/80) धनबाद एलटीटी की सौगात मिली। यह ट्रेन धनबाद, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड होते हुए ओबरा डैम, सिंगरौली, बरगवां, बेवाहरि जबलपुर के रास्ते मुंबई को जाती है। गाड़ी अमूमन, जबलपुर मंडल में पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत लेट हो जाती है और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है, इसी क्रम में अब धनबाद रेल मंडल इस गाड़ी को किसी अन्य मार्ग से चलाने पर विचार कर रहा है, अगर ऐसा हुआ तो इस रूट की जनता से मुंबई की सीधी ट्रेन छीन जाएगी। और अगर ऐसा होता है तो सिंगरौली वाशियो के लिए आवागमन के लिए एक और अच्छी व्यवस्था की मार झेलनी पड़ेगी। जो सिंगरौली वाशियो के लिए सही नहीं होगा। आप को बता दे सिंगरौली से होकर चलने वाली धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने पर सिंगरौलीवाशियो ने जमकर ख़ुशी मनाई थी और लोगो का मुँह मीठा करा कर रेलवे को धन्यवाद दिया था। 

हर फेरे में लेट चलने के कारण हो सकता है बदलाव 

आप को बता दे हर फेरे में लेट चलने वाली धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल ट्रेन की लेटलतीफी रोकने के लिए मार्ग में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेन को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जा सकता है। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने इसके संकेत दिए हैं।

यात्रियों ने ट्रेन की लेटलतीफी की रोकथाम के लिए अतिरिक्त रैक उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसके जवाब में डीआरएम ने बताया कि धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। अब तक चार हजार यात्रियों ने यात्रा कर ली है। इससे रेलवे को 60 लाख का राजस्व अर्जित हुआ है।

इस ट्रेन को सीआईसी सेक्शन से बाहर ले जाने और युक्तिसंगत मार्ग से चलाने के प्रयास जारी हैं। इससे इसके समयपालन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

हावड़ा-मुंबई मेल के मार्ग पर चल सकती है धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल

धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल धनबाद से कतरास, चंद्रपुरा, रांची रोड, पतरातु, लातेहार, डाल्टनगंज, गझवा रोड, रेणूकूट, ओबरा डैम, सिंगरौली होकर चल रही है। इस ट्रेन को हावड़ा-मुंबई मेल के मार्ग से चलाया जा सकता है। मार्ग परिवर्तन से सीआइसी सेक्शन के यात्रियों से मुंबई की ट्रेन छिन जाएगी, पर धनबाद गोमो, कोडरमा व गया मार्ग पर मुंबई के लिए नई ट्रेन मिल सकेगी। हालांकि, परिवर्तित मार्ग को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।

एक दिन बाद आई लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल, रात के बदले दोपहर में चली

लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल बुधवार को 20 घंटे से अधिक लेट से धनबाद आई। मंगलवार सुबह 8:30 के बदले बुधवार अलसुबह 4:42 पर आगमन हुआ। इस वजह से मंगलवार की रात 10:30 पर चलने वाली धनबाद-लोकमान्य स्पेशल 15 घंटे 32 मिनट विलंब से बुधवार को दोपहर 2:02 पर रवाना हुई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button