अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से अवगत कराने सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंचा।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की लोकसभा सदस्य कनिमोई के नेतृत्व में सांसदों का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में बृहस्पतिवार रात मॉस्को पहुंचा। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। दोमोदेदोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कनिमोई और उनकी टीम के सदस्यों का भारतीय राजदूत विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रूस की संसद ‘ड्यूमा के सदस्यों और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेगा तथा स्थानीय थिंक टैंक के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात कर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के बारे में उनको अवगत कराया जाएगा।