जयंत गोलाई बस्ती में गैस सिलेंडर से लगी आग, घर जलकर हुआ खाक

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
सिंगरौली। बुधवार की रात 8 बजे जयंत गोलाई बस्ती में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग – लग गई। कच्चे घर में आग लगते ही आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात रही आग लगते ही घर के सभी सदस्य बाहर निकल आये, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि जयंत गोलाई बस्ती अर्जुन नगर निवासी मिठाईलाल बंसल की पत्नी किचन में खाना बना रही थीं। उसी समय सिलेंडर से गैस लीक हुई और आग लग गई। घर में आग लगने से बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। सूचना मिलने पर पार्षद अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे और दमकल वाहन को बुलवाया उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। घर में लगी आग इतना बड़ा रुप धारण नहीं कर पाती अगर बस्ती के अंदर बड़े दमकल वाहनों के जाने की जगह होती।
पार्षद ने बताया कि सबसे पहले जयंत सीआईएसएफ के दमकल वाहन को सूचना दी गई। सीआईएसएफ के दो बड़े दमकल वाहन आग बुझाने पहुंचे लेकिन बस्ती में बड़े दकमल वाहनों के जाने की जगह नहीं होने से दोनों वाहन बस्ती के अंदर नहीं घुस पाये। उसके बाद नगर निगम से छोटा दमकल वाहन बुलाया गया, जब तक नगर निगम का फायर वाहन पहुंचा, तब तक आग से पूरा घर जल चुका था। गृहस्थी का पूरा सामान जला पीड़ित मिठाईलाल के घर में लगी आग से न केवल पूरा घर जलकर खाख हो गया बल्कि घर के अंदर रखा राशन और गृहस्थी का अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गया है। पीड़ित मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। राहत की बात रही कि कच्चे घर में लगी आग आसपास के घरों तक नहीं फैली अन्यथा आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता क्योंकि बस्ती में बड़ी संख्या में कच्चे घर और झोपड़ी बनाकर लोग रहते हैं।