आठनेर में 5 जून से चलेगा वृहद पौधारोपण अभियान।

वुमन फॉर ट्री के तहत महिलाओं की होगी विशेष भागीदारी।
नेशनल प्रेस टाइम्स बैतूल।
बैतूल। आठनेर नगर परिषद द्वारा अमृत मित्र योजना के अंतर्गत वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान वुमन फॉर ट्री योजना के अंतर्गत 5 जून से 31 अगस्त तक चलेगा। नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पौधारोपण अभियान नगरीय प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलाया जाएगा। इसमें नगर परिषद क्षेत्र के जल संरचनाओं के आसपास के कैचमेंट एरिया, हरित क्षेत्र, पार्क, शासकीय कार्यालय परिसरों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, जल शोधन संयंत्र परिसरों और अन्य शासकीय भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे।
अभियान के प्रथम चरण में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न स्थलों का चयन और भ्रमण किया जाएगा। इस चरण में पार्कों और मोक्षधाम के आसपास तथा जल संरचनाओं के समीप पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर परिषद द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। नगर के नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे इस पौधारोपण अभियान में भाग लें और हरियाली बढ़ाने के इस सामूहिक प्रयास को सफल बनाएं।