रामपुर शाहबाद
हार्ट अटैक से अधिवक्ता का निधन ,साथी अधिवक्ताओ ने रखा शोकसभा का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर,शाहबाद। तहसील में वकालत कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सुजाउल मियां का देर रात हार्ट अटैक से अकस्मात निधन हो गया सुबह होते ही साथी अधिवक्ताओ को निधन का पता चला तो तहसील में शोकसभा सभा का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में बार एसोसिएशन की तरफ से शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा के दौरान वकीलों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा के दौरान बारएसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट तकरीर उर रहमान, एडवोकेट अनोद कुमार, एडवोकेट मासूम मियां, एडवोकेट सुहैल असरार खा, एडवोकेट आनंद पाल सिंह, एडवोकेट रेहान खां, एडवोकेट सतेंद्र यादव, अभिषेक शर्मा आदि रहे।