शामली

एएसपी ने परखी न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था

कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी के साथ में ड्यूटी करने के दिये निर्देश

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

कैराना। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने कैराना पहुंचकर जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।

बुधवार को एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने सीओ श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को साथ लेकर न्यायालय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का भी गहन जायजा लिया। एएसपी ने कचहरी में स्थित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या एवं ड्यूटी शेड्यूल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही के लिए भी चेताया है।

बाजार में पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल मार्च

बुधवार को एएसपी संतोष कुमार कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ में कस्बे के बाजारों में पैदल मार्च किया। एएसपी ने मुख्य शामली-कैराना मार्ग, चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार आदि में पैदल मार्च करते हुए लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह से कस्बे के बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से लोगो को निजात दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही, नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रही ई-रिक्शाओं के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने को कहा।  इस दौरान कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई आनंद कुमार, इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार आदि मौजूद रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button