जाटव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

हसनपुर में युवकों ने कोतवाली पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में जाटव समाज के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। गांव गुलामपुर के खड़कवंशी समाज के कुछ युवकों ने यह वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस घटना से नाराज जाटव समाज के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में हसनपुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। कोतवाली गेट के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में मोंटी, विकास, पंकज, कन्हैया, रविशंकर, सुमित, बिट्टू, अजीत, शक्ति, भूरा, निरोत्तम, अंकुश, सर्जन, मनीष, रिंकू और प्रियांशु सहित कई लोग शामिल थे।