जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अपील पर विप्र कल्याण समिति ने पेंड़ो पर परिण्डें बांधने की शुरूआत की

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
खैरथल : जहां इस चिलचिलाती धूप में खैरथल शहर के आम लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस गर्मी का असर बेजुबान पक्षियों पर भी हो रहा है. पक्षी प्यास से मर रहे है बेहोश हो रहे है इसी को देखते हुए शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही दाना पानी की कमी के कारण पक्षियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गर्मी की शुरुआत के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने आमजन के सहयोग से परिंडे लगा पक्षियों को राहत देने का कार्य कर रहे है
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शहर के नागरिकों से अपील भी की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पेड़ों पर परिंडे बांधकर बेजुबान पक्षियों की रक्षा करें.उनकी अपील पर बेजुबान पक्षियों के लिए विप्र कल्याण समिति खैरथल के संरक्षक रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 11 पेड़ों पर परिंडे लगाए गए ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षी अपनी प्यास बुझा सके, उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्य प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए इससे मनुष्य पुण्य का भागीदार बनता है।, हमारी समिति सामाजिक सरोकार में हमेशा कार्य करती है। इस दौरान ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रामसिंह शर्मा, विप्र कल्याण समिति खैरथल जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा कोषाध्यक्ष प्रेम कौशिक, समाजसेवी पंडित मुरारी लाल शर्मा , प्रकाश प्रजापत,बृजमोहन जांगिड़, अमित शर्मा, सुभाष गौड़, विप्र कल्याण समिति युवा अध्यक्ष अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।