राजीव गांधी जी पुण्यतिथि पर बांटा शरबत एवं हुआ चौपाल का कार्यक्रम

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद।नगर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शाहाबाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ा गांव चौराहे पर शर्बत वितरण का कार्यक्रम किया इसके बाद जिला पंचायत नुसरत बैग के आवास पर राजीव गांधी जी की याद में एक चौपाल का कार्यकम हुआ जिसमें जिलापंचायत सदस्य नुसरत बैग ने बताया कि राजीव गांधी ने देश को बहुत सारी उपलब्धियां दी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण हे कंप्यूटर क्रांति राजीव गांधी जी को ही देश में कंप्यूटर लाने का श्रेय दिया जाता हे और साथ ही साथ देश में दो बड़ी टेलीकॉम कंपनिया एमटीएनएल और बीएसएनल की शुरुआत भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी और साथ ही साथ देश में पंचायत राज का जनक भी राजीव गांधी जी को माना जाता हे उनका मानना था कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सबल नहीं होगी तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायतीराज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार किया यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शाजमान आर्यन ने कहा कि देश में पहले 21 वर्ष की आयु मे ही लोगो को वोट देने का अधिकार था परंतु राजीव जी ने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति ओर जिम्मेदार ओर सशक्त बनाने की पहल की उसके बाद ही 18 वर्ष के करोड़ों युवक ओर युवतियां अपने वोट के अधिकार से ही सांसद विधायक एवं अन्य निकायों के जनप्रतिनिधियों को चुनने लगे एवं साथ ही साथ राजीव जी ने नारी सशक्तिकरण ओर सम्मान के लिए भी अनेक कार्य किए इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नुसरत बैग शाहवेज खान बाबू फौजी कामरान खान शप्पू अंसारी शाजमान आर्यन तौफीक आलम सोहन सिंह मनोज यादव अमरेंद्र चौधरी फारुख अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे l