कोणार्क विद्यापीठ में चल रहे समर कैंप का हुआ समापन

कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेकड़ा में 20 मई से चल रहे समर कैंप का समापन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हुआ।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र धामा एवं प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी ने समर कैंप के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों एवं विद्यालय के स्टाफ को बधाई दी। तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने पूल पार्टी, मैंगो पार्टी, जुंबा डांस, एजुकेशनल मूवी, शतरंज और क्रिकेट टूर्नामेंट आदि का आनंद उठाया। समर कैंप में स्पेल वेल कंपटीशन, ब्रेन स्टिमुलेशन, आर्ट क्राफ्ट कंपटीशन और विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र है। छोटे-छोटे बच्चों ने पूल पार्टी में काफी मस्ती की। योग का पूरे विद्यालय के बच्चों ने लाभ उठाया। विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित धामा और रामचंद्र शर्मा ने बच्चों के द्वारा बनाए गए साइंस मॉडल की प्रशंसा की। समर कैंप के सफल आयोजन में नलिनी शर्मा, शक्ति राजदान, शालु जैन, सविता शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर गुलशन चौहान, अजीत सिंह, नीतीश पाराशर, प्रदीप कुमार, दुष्यंत त्यागी, रमा तेवतिया, मेघा धामा, सुमन चौहान, नरेश कुमार, मोनिका शर्मा, शशि त्रिपाठी, मंजू गुप्ता, विनी शर्मा, मोनिका पाल, रीना शर्मा, शिवानी धामा, मोनिका कौशिक, विचित्र मनी, शालिनी शर्मा, अंशु तोमर, शिवानी शर्मा आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।