सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा


भाजपा विधायक समेत हजारों लोग हुए शामिल, बोले- यह नया भारत, किसी से नहीं डरता
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमरोहा, धनौरा कस्बे में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा विधायक राजीव तरारा ने यात्रा का नेतृत्व किया। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।
तिरंगा यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई। यह यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए।
बोले- कई आतंकी ठिकाने नष्ट हुए
विधायक राजीव तरारा ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी है। तरारा ने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी से नहीं डरता।