अमरोहा
अमरोहा में पुलिस अफसरों के तबादले:रहरा थाने में कुमरेश त्यागी नए थानाध्यक्ष, अनुज कुमार मलिक बने टीएसआई

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमरोहा l पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने रहरा थाने में नई नियुक्तियां की हैं।
रहरा के मौजूदा थानाध्यक्ष सुक्रमपाल राणा का बिजनौर जनपद में तबादला हो गया है। उन्हें फिलहाल पुलिस लाइंस भेजा गया है। उनकी जगह समन सेल प्रभारी कुमरेश त्यागी को रहरा का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही टीएसआई पद पर भी बदलाव किया गया है। लंबे समय से इस पद पर कार्यरत धर्मेंद्र खोखर को हटा दिया गया है। उनकी जगह मंडी धनौरा की कस्बा चौकी प्रभारी अनुज कुमार मलिक को टीएसआई बनाया गया है। धर्मेंद्र खोखर को अब समन सेल का नया प्रभारी बनाया गया है।