परिवहन विभाग ने चितरंगी क्षेत्र में 28 वाहनों को किया जब्त, वसूला 5 लाख का जुर्माना

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
सिंगरौली जिले की सड़कों में बगैर परमिट, फिटनेस और बीमा के चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर अमले के साथ चितरंगी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बगैर परमिट, फिटनेस और बीमा के जो यात्री वाहन ऑटो, बस, मिनी बस, टैक्सी मिली, उनको जब्त करने की कार्रवाई की गई। चितरंगी क्षेत्र के 28 यात्री वाहनों को जब्त किया गया और जो वाहन बगैर दस्तावेज के चलते मिले, उनपर चालान की कार्रवाई कर 5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। भोपाल की घटना को देखते हुए परिवहन विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है और सड़क पर जो भी वाहन नियमों के विरुद्ध चलते मिल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को चितरंगी क्षेत्र में परिवहन अमले की उपस्थिति से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा, जो वाहन बगैर परमिट, फिटनेस और बीमा के सड़क पर चलते मिले, उनको जब्त कर चितरंगी थाने में खड़ा करवा दिया गया है। वहीं कार्रवाई के डर से कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को घर से निकाले नहीं। बताया जा रहा है कि जिन वाहनों को जब्त किया गया है, उनमें सबसे अधिक यात्री ऑटो थे, जो बगैर परमिट के चलते मिले हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले यात्री वाहन जैसे ऑटो, बस, मिनी बस और टैक्सियों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायतें मिलती हैं। यात्रियों से अधिक किराया वसूलने वाले वाहनों पर भी परिवजन विभाग द्वारा सख्त नजर रखी जा रही है। परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने पब्लिक से आग्रह किया है कि कोई वाहन वाला अगर निर्धारित किराये से अधिक वसूलता है तो उसकी सूचना तत्काल दें ताकि संबंधित वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।